व्याकरण-जातिवाचक संज्ञा:
जातिवाचक संज्ञा के अन्य उदाहरण :
·
स्कूल में बच्चे पढ़ते हैं।
·
बिल्ली चूहे खाती है।
·
पेड़ों पर पक्षी बैठे हैं।
ऊपर दिए गए वाक्यों में बच्चे, चूहे, पक्षी जातिवाचक संज्ञा शब्द कहलायेंगे
क्योंकि ये किसी विशेष बच्चे या पक्षी का बोध न कराकर सभी बच्चो व पक्षियों का बोध
करा रहे हैं।
Labels
व्याकरण
Comment
कोई टिप्पणी नहीं :