Mini Carousel

Copy to clipboard

व्याकरण-जातिवाचक संज्ञा:

   जो शब्द किसी व्यक्ति, वस्तु या स्थान की संपूर्ण जाति का बोध कराते हैं, उन शब्दों को जातिवाचक संज्ञा कहते हैं। जैसे- मोबाइल, टीवी (वस्तु), गाँव, स्कूल (स्थान), आदमी, जानवर (प्राणी) आदि।
जातिवाचक संज्ञा के अन्य उदाहरण :
·         स्कूल में बच्चे पढ़ते हैं।
·         बिल्ली चूहे खाती है।
·         पेड़ों पर पक्षी बैठे हैं।
ऊपर दिए गए वाक्यों में बच्चेचूहेपक्षी जातिवाचक संज्ञा शब्द कहलायेंगे क्योंकि ये किसी विशेष बच्चे या पक्षी का बोध न कराकर सभी बच्चो व पक्षियों का बोध करा रहे हैं।
Comment

कोई टिप्पणी नहीं :