Mini Carousel

Copy to clipboard

खांसी-छींक से 8 मीटर दूर तक जा सकता है वायरस


  कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) और अमेरिका रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र (CDC) के सामाजिक दूरी के मौजूदा दिशा-निर्देश पर्याप्त नहीं हैं और खांसी या छींकने से यह वायरस 8 मीटर दूर तक जा सकता है ।
  ‘जर्नल ऑफ अमेरिकन मेडिकल एसोसिएशनमें प्रकाशित रिचर्स के अनुसार WHO तथा CDC ने इस समय जो दिशा-निर्देश जारी किए हैं वे खांसी, छींक या श्वसन प्रक्रिया से बनने वालेगैस क्लाउडके 1930 के दशक के पुराने पड़ चुके मॉडलों पर आधारित हैं ।
  अध्ययनकर्ता एमआईटी की एसोसिएट प्रोफेसर लीडिया बूरूइबा ने चेतावनी दी है कि खांसी या छींक के कारण निकलने वाली सूक्ष्म बूंदें 23 से 27 फुट या 7-8 मीटर तक जा सकती हैं ।
  उन्होंने कहा कि मौजूदा दिशा-निर्देश बूंदों के आकार की अति सामान्यकृत अवधारणाओं पर आधारित है और इस घातक रोग के खिलाफ प्रस्तावित उपायों के प्रभावों को सीमित कर सकते हैं । (भाषा)

Comment

कोई टिप्पणी नहीं :