Mini Carousel

Copy to clipboard

व्याकरण-क्रिया के काल


क्रिया के काल : क्रिया के जिस रूप से कार्य होने का समय मालूम हो, उसे क्रिया का 'काल' कहते
है। काल के तीन भेद हैं :
में हो रहा है, उसे 'वर्तमानकाल' कहते हैं। जैसे-कैलाश खाना खा रहा है।
'भूतकाल' कहते हैं। जैसे-वह घर गया।

(1) वर्तमानकाल : क्रिया के जिस रूप से यह प्रकट हो कि कार्य वर्तमान समय
(2) भूतकाल : क्रिया के जिस रूप से यह मालूम हो कि कार्य पूरा हो चुका है, उसे
(3) भविष्यकाल : क्रिया के जिस रूप से यह मालूम हो कि कार्य आगे किसी समय में होनेवाला है, उसे 'भविष्यकाल' कहते हैं। जैसे-सुशीला खाना खाएगी।

काल के उपप्रकार : क्रिया की रचना के अनुसार वर्तमानकाल और भूतकाल के तीन तीन उपप्रकार हैं-(1) सामान्य (2) अपूर्ण (3) पूर्ण।
नीचे दी गई सारणी में क्रियाओं के तीनों कालों एवं उनके उपप्रकारों के वाक्य दिए गए हैं-

Comment

कोई टिप्पणी नहीं :