The English Tense System The links below are to lessons for each of the 12 basic English tenses . In each lesson w...
फोटो गैलरी
MY YOUTUBE CHANNEL
स्कूल चलो तुम
विविध भारती
हमारा उद्देश्य
पाठशाला ब्लॉग की शुरुआत लॉकडाउन के दौरान विद्यार्थियों में ऑनलाइन अध्ययन के प्रति रूचि निर्माण करने के लिए किया गया है।इसमें विद्यार्थी अपने पाठ्यक्रम से संबंधित अनेक घटकों से लाभान्वित हो सकते हैं।ब्लॉग का मुख्य उद्देश्य बच्चों के साथ चर्चा के रूप में जुड़कर उनके अध्ययन संबंधी समस्याओं का निराकरण करना है।ब्लॉग में छपी हुई सामग्री का आप सीधे प्रिंट निकाल सकते हैं तथा TELEGRAM एवं WHATSAPP के द्वारा आपस में चर्चा भी कर सकते हैं।
कैलेंडर
!doctype>
विद्यार्थी
विद्यार्थी वह होता है जो कोई चीज सीख रहा होता है। विद्यार्थी दो शब्दों से मिलकर बना होता है - "विद्या" + "अर्थी" ,जिसका अर्थ होता है 'विद्या चाहने वाला'। विद्यार्थी किसी भी आयुवर्ग का हो सकता है यथा बालक, किशोर, युवा, या वयस्क। लेकिन महत्वपूर्ण बात यह है कि वह कुछ सीख रहा होना चाहिए। विद्यार्थी अपना एक-चौथाई ज्ञान अपने गुरु से प्राप्त करता है, एक चौथाई अपनी बुद्धि से प्राप्त करता है, एक-चौथाई अपने सहपाठियों से और एक-चौथाई समय के साथ अनुभव से प्राप्त करता है।