व्याकरण-समुदायवाचक संज्ञा :
समुदायवाचक संज्ञा के उदाहरण :
·
भारतीय सेना दुनिया की सबसे बड़ी सेना है।
·
कल बस स्टैंड पर भीड़ जमा
हो गयी।
·
मेरे परिवार में चार सदस्य हैं।
ऊपर दिए गए वाक्यों में सेना, भीड़ व परिवार एक समूह का बोध करा रहे हैं इसलिए ये
समुदायवाचक संज्ञा कहलायेंगे।
Labels
व्याकरण
Comment
कोई टिप्पणी नहीं :