Mini Carousel

Copy to clipboard

व्याकरण-समुदायवाचक संज्ञा :

   जिन संज्ञा शब्दों से किसी भी व्यक्ति या वस्तु के समूह का बोध होता है, उन शब्दों को समूहवाचक या समुदायवाचक संज्ञा कहते हैं। जैसे- भीड़, पुस्तकालय, झुंड, सेना आदि।
समुदायवाचक संज्ञा के उदाहरण :
·         भारतीय सेना दुनिया की सबसे बड़ी सेना है।
·         कल बस स्टैंड पर भीड़ जमा हो गयी।
·         मेरे परिवार में चार सदस्य हैं।
ऊपर दिए गए वाक्यों में सेनाभीड़  परिवार एक समूह का बोध करा रहे हैं इसलिए ये समुदायवाचक संज्ञा कहलायेंगे।

Comment

कोई टिप्पणी नहीं :